बिहार के डीजी और मुख्य सचिव ने कही ये बातें
बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया है कि हमें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे 81 लोगों की सूची मिली है। इनमें पटना के 17 और बक्सर के 13 लोगों की पहचान की गई है। हमें अन्य लोगों की तलाश है। वहीं बिहार के डीजीपी जी पांडेय ने कहा है कि बिहार के 86 निवासी और 57 विदेशी जिन्होंने दिल्ली मरकज में हिस्सा लिया था, उन पर हम निगरानी रखे हुए हैं। 48 लोगों को पहले ही क्वारंटीन में भेजा जा चुका है। 86 में से कुछ लोग बिहार में नहीं हैं, वह देश के किसी अन्य राज्य में हैं। हम उन राज्यों की पुलिस की मदद से उन लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार के डीजी और मुख्य सचिव ने कही ये बातें