बिहार के डीजी और मुख्य सचिव ने कही ये बातें

बिहार के डीजी और मुख्य सचिव ने कही ये बातें
बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया है कि हमें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे 81 लोगों की सूची मिली है। इनमें पटना के 17 और बक्सर के 13 लोगों की पहचान की गई है। हमें अन्य लोगों की तलाश है। वहीं बिहार के डीजीपी जी पांडेय ने कहा है कि बिहार के 86 निवासी और 57 विदेशी जिन्होंने दिल्ली मरकज में हिस्सा लिया था, उन पर हम निगरानी रखे हुए हैं। 48 लोगों को पहले ही क्वारंटीन में भेजा जा चुका है। 86 में से कुछ लोग बिहार में नहीं हैं, वह देश के किसी अन्य राज्य में हैं। हम उन राज्यों की पुलिस की मदद से उन लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।


Popular posts
कर्नाटक के कुल 342 लोग हुए जमात में शामिल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने बताया है कि 200 लोग जिनमें 4 बंगलूरू और 5 बेलगाम के हैं उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। ये सभी दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे हैं। कर्नाटक से कुल 342 लोग जमात में शामिल हुए थे।
दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली में अब हालात सामान्य, रतन लाल और अकबरी बेगम की हत्या में सात आरोपी गिरफ्तार
Image